कटिहार, दिसम्बर 9 -- बारसोई निज प्रतिनिधि नगर पंचायत बारसोई को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए एसडीएम आकांक्षा आनंद की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को आयोजित की गयीं। बैठक का आयोजन अनुमंडल कार्यालय परिसर बारसोई में किया गया। बैठक में एसडीपीओ अजय कुमार, बारसोई थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान, नपं कार्यपालक रजनीश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह एवं बारसोई ऑटो चालक संघ अध्यक्ष शिव कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर एसडीएम ने जाम की समस्या से मुक्ति के लिए अतिक्रमण को हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समूचे नगर पंचायत क्षेत्र में दुकानदार सड़क पर सामान रखते हैं तथा ऑटो एवं ई रिक्शा चालक भी सड़कों पर गाड़ी खड़े रखते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। एसड...