कोडरमा, जून 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत कोडरमा में विभिन्न जगहों पर पौधे लगाए गए। इस दौरान नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर भी चिंता जतायी। कार्यक्रम के तहत आवासीय परियोजनाओं में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरा जूट के थैले का वितरण किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय कोडरमा के समीप बिरसा पार्क, आंबेडकर पार्क और पीएम आवास योजना वाले इलाकों में कुल 200 से अधिक पौधे लगाए गए l मौके पर नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद, संजीत कुमार साहू, विशाल साव, दुर्गा मरांडी, दिग्विजय कुमार, बालकृष्ण सिंह, रामदेव साव, बसंत कुमार, आशीष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...