सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- चांदा, संवाददाता। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी गुट) की तरफ से महापंचायत का आयोजन नगर पंचायत कोइरीपुर के कार्यालय परिसर में किया गया। इसमें नगर पंचायत कोइरीपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किसानों और संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश दिखा। पंचायत में प्रमुख मुद्दा ठेकेदार द्वारा रमेश चंद्र दुबे की भूमि पर जबरन पानी की टंकी का निर्माण कराए जाने से नाराज किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना सहमति और नियमों की अनदेखी कर यह निर्माण कराया जा रहा। भाकियू ने इसे गभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार को दर्शाता है। इस मामले को लेकर किसानों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। नगर पंचायत में हुए अन्य कार्यों की भी निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि नगर पंचायत में ह...