मधुबनी, मार्च 8 -- जयनगर। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पार्षदों के बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। मुख्य पार्षद ने बताया कि नप क्षेत्र के विभिन्न सैरातों कमला रोड, जिला परिषद बाजार, शहीद चौक, ब्लॉक केम्पस, निबंधन कार्यालय परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालयों व मोटर साइकिल एवं सायकिल स्टेंड की बन्दोबस्ती करने पर सहमति बनी। डोर टू डोर कचरा संग्रहण का टेंडर करने, मैक्सी स्टैंड व बस स्टैंड में यात्री शेड, मूत्रालय, फेवर ब्लॉक निर्माण सहित समरसेबल अधिष्ठापन कार्य पर 28 लाख खर्च करने, 10 लाख की लागत से वार्ड 6 में साइफन निर्माण व स्लैब ढलाई , 10 लाख की लागत से थाना गेट से उत्तर शहीद स्मारक रोड तक पीसीसी व क्रॉस ड्रेनेज निर्माण, शहरी क्षेत्र में पा...