गोड्डा, मई 16 -- महागामा। झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर पंचायत के दैनिक सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।हड़ताल का नेतृत्व यूनियन लीडर सोमेश्वर मेहतर कर रहे हैं।प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने आवाज़ दो हम एक हैं, मजदूर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी करनी होंगी जैसे नारे लगाए। यूनियन लीडर सोमेश्वर मेहतर ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा तय 446 रुपए की दैनिक मजदूरी 11 मार्च 2024 से लागू होनी थी, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। न एरियर मिला है और न ही ईपीएफ की व्यवस्था शुरू की गई है।फेडरेशन के महासचिव अनूपलाल ने कहा कि मजदूरों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।अगर जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।बीते शुक्रवार को इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, ...