बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- नगर पंचायत के विकास में आप बनें सहभागी : लाडली शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधा बढ़ाने में करें सहयोग अस्थावां नगर पंचायत में विकास काम ने पकड़ी रफ्तार फोटो : अस्थावां लाडली 01 : अस्थावां नगर पंचायत में सोमवार को विकास कामों का निरीक्षण करतीं मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। नगर पंचायत अस्थावां अब तेजी से शहरों की तरह विकास पथ पर दौड़ने लगा है। साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, सड़कों और नाली-गली निर्माण जैसी आधारभूत सुविधाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंचायत पूरी सक्रियता से काम कर रही है। नगर पंचायत के विकास में आप सभी सहभागी बनें। शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधा बढ़ाने में शहरवासी सहयोग करें। मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र म...