पूर्णिया, जून 29 -- रूपौली, एक संवाददाता।शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पंचायत रूपौली के वार्ड नंबर 02 में वार्ड पार्षद पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय लहरौनी में मतदान केंद्र बनाया गया था। समय पर मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ। शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा। बाद में मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। मतदान का प्रतिशत 69.09 प्रतिशत रहा। कुल 686 मतदाताओं में 474 ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 235 पुरुष और 239 महिला मतदाताएं शामिल हुए। एसडीपीओ संदीप गोल्डी मतदान केंद्र पहुंच लिया जायजा लिया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रूपौली में बनाए गए वज्रगृह में मतदान पेटी रखा गया है। मतगणना 30 जून को की जाएगी। नगर पंचायत रूपौली स्थित वार्ड 02 के वार...