पूर्णिया, सितम्बर 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद वकील चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है । मामले को लेकर वार्ड पार्षद द्वारा भवानीपुर थाना में बीरेंद्र साह के पुत्र रौशन कुमार को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया है। वार्ड पार्षद वकील चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात रौशन कुमार साह साथियों के साथ पंद्रह बाइक पर सवार होकर माधवनगर तिरासी में अवैध हथियार के साथ दहशत फैलाने पहुंचा था। जिसको लेकर वार्ड पार्षद वकील चौधरी के द्वारा भवानीपुर थाना को सूचना दी गई थी। थाना को सूचना देने पर थानाध्यक्ष ने तत्काल डायल 112 की टीम को माधवनगर तिरासी भेजने का काम किया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी बदमाश लोग मौके से भाग निकले थे। वार्ड पार्षद के द्वारा थाना को सूचना देने की बात रौशन कुमार साह को नागवार गुज...