शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। मीरानपुर कटरा में स्टेशन रोड स्थित नहर कोठी कालोनी में शुक्रवार रात बंद घर के ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस और फारेंसिंक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में चिंता है। स्टेशन रोड स्थित नगर कोठी कालोनी में नगर पंचायत के बड़े बाबू सुरेन्द्र गंगवार के मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। बड़े बाबू देर शाम सपरिवार रिश्तेदारी में पड़ोसी गांव गये थे। मकान में ताले लगे थे। सुबह मकान स्वामी सपरिवार लौटे तो मकान के ताले टूटे देखकर होश उड़ गये। चोर मकान के साईड गेट में अंदर से लगे ताले को तोड़ कर अंदर घुसे। अंदर के इंट्री गेट और कमरे, अलमारी के ताले तोड़ कर चोरों ने इत्मीनान से तलाशी ली। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेव...