आजमगढ़, फरवरी 26 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कटघर लालगंज के नलकूप विभाग और सिंचाई विभाग डाक बंगले के सामने के पोखर में कई वर्षो से नगर के नाले और शौचालय का पानी बहाया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत कटघर लालगंज के दयाराम बाबा शिव मंदिर परिसर के पोखरी का पानी गौशाला के गोबर, मूत्र बहाने से काला और गंदगी हो गया है। दयाराम बाबा शिव मंदिर परिसर स्थित पोखरे में नगर के लोग स्नान कर मंदिर में पूजन अर्चन करते थे। पूर्व सभासद रजनीश जायसवाल,पूर्व सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, गौरव कुमार रघुवंशी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल को दयाराम बाबा मंदिर परिसर में मंदिर से सटा कर स्थापित कर दिया गया है। जिससे गौवंशों का गोबर एवं मूत्र का बहाव पोखरे में होने के कारण पोखरा का प...