महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने निचलौल नगर पंचायत कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय नए भवन में संचालित होने से कर्मचारियों और आम जनता को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की। चेयरमैन शिवनाथ मद्धेशिया ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय को नया भवन मिलने से अभिलेखों का रखरखाव ठीक से हो सकेगा और आम जनता को बैठने तथा कमेटी की मीटिंग के लिए सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील मद्धेशिया, ईओ विकास कुमार, सभासद भोलू यादव, महातम यादव, जयसिंह यादव, साबिर अली, आबिद, दशरथ प्रसाद, संजय पांडेय, महेश मद्धेशिया, मनीष खड़किया, नृपेन्द्र विक्रम सिंह, नरेंद्र कुशवाहा, बैजनाथ मिश्र, शंकराचार्य पटेल, जितेन्द्र कुमार गौड...