मधुबनी, मई 1 -- जयनगर। जयनगर नगर पंचायत के जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला पोर्टल में सिस्टम के गड़बड़ी के कारण करीब 5 दर्जन से अधिक जन्म प्रमाणपत्र पेंडिंग है। जिससे जरूरतमंद लोगो को काफी परेशानी हो रही है। यह खराबी करीब एक महीने से हुयी है। जिसके लिए 16 अप्रैल को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया।पुन: रिमाइंडर 29 अप्रैल को किया गया। पर अभीतक पोर्टल के की गड़बड़ी के कारण सिस्टम अपलोड नही हो पाता। जिससे दर्जनों अभिभावकों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। कुछ ऐसे भी लड़के है जो नीट का छात्र है। पर आधारकार्ड में जन्म तिथि गलत होने के कारण जन्मप्रमाण पत्र बनाया। ताकि आधारकार्ड सुद्धिकरण के लिए अप्लाई किया जा सके। पर जन्मप्रमाण नही बनने से अप्लाई नही कर पाया है। जबकि 4 मई को परीक्षा है। छात्र सिद्धार्थ कु...