आगरा, अप्रैल 27 -- क्षेत्र में खितौली नहर पुल पर संचालित नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में बीती देर रात अचानक आग लग गई। सेंटर पर पड़े कूडे के ढेरों से आग की लपटें उठते देख यहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। एसडीएम, सहावर चेयरमैन ने भी सेंटर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सहावर नगर पंचायत के खितौली नहर पुल पर संचालित एमआरएफ सेंटर से आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना के बाद दमकल कर्मी गाड़ी लेकर रात में ही मौके पर पहुंच गए। सेंटर पर पड़े कूड़े के ढेरों से आग की लपटें उठ रहीं थीं, लपटें लगातार तेज होती जा रही थीं। जिससे सेंटर परत तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकलकर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सहा...