पूर्णिया, जून 26 -- रूपौली, एक संवाददाता नगर पंचायत के एक वार्ड पार्षद के असामयिक निधन के बाद रिक्त हुए वार्ड नंबर 02 में वार्ड पार्षद पद के लिए 28 जून को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय लहरौनी में मतदान केंद्र बनाया गया है। दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। इसमें कुल 686 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें महिला वोटर की संख्या 336 और पुरुष वोटरों की संख्या 350 है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...