सीवान, जून 24 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 28 जून को होने वाले उप चुनाव में चुनाव प्रसार ने रफ्तार पकड़ लिया है। चुनावी समय में उम्मीदवार तेज धूप की परवाह किये बगैर चुनाव प्रचार कर रहे है। मतदाताओं के यहा डोर टू डोर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है।अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपने अपने मुद्दों को लेकर जनता के पास जनसमर्थन के लिए पहुच रहे है। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व चेयरमैन किसमती देवी भी चुनावी मैदान में है। वह लगातार नगर पंचायत के सभी वार्ड में जनसंपर्क कर मतदाताओ से अपने किये गये कार्य के साथ अपने पक्ष में वोट की अपील कर रही है। किसमती देवी नगर पंचायत में सात करोड़ की लागत से बनने वाले मुख्य नाले,गली मुहल्ले में बनने वाली सड़क और छोटे नाले के निर्माण कार्य को गिना रही है। वहीं अन्य प्रत्याशी नगर पंचा...