पीलीभीत, जुलाई 19 -- अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में जनपद की नगर पंचायत नौगवां पकड़िया स्थित इस्लामनगर का नाम परिवर्तित कर किसी उपयुक्त ऐतिहासिक अथवा सांस्कृतिक नाम से प्रतिस्थापित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि स्थानीय निवासियों की भावनाओं का ख्याल रखा जाए। हवाला देते हुए संगठन ने कहा कि इस नाम के कारण नागरिकों को उपेक्षा एवं असहजता का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में कहा कि स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस नाम को बदलने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, य...