अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या,संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जनपद में आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों से हटाने की कवायद तेज कर दी गई है। कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दिया गया है। फिलहाल नगर पंचायत कुमारगंज में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने के लिए जमीन की तलाश पूरी हो चुकी है। कुमारगंज में शेल्टर होम बनाने के लिए प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर ली है। शासन से धन आने के बाद शेल्टर होम का निर्माण शुरू की दिया जायेगा। पांच वर्ष पूर्व बवां,अकमा,पिठला,शिवनाथपुर,अमावाछीटन राजस्व ग्राम पंचायतो को मिलाकर कुमारगंज को नगर पंचायत क्षेत्र का दर्जा दिया गया था। इन गांव में शहर जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए शासन से पर्याप्त धन भी आया लेकिन लोग शेल्टर होम बनाने की मांग सालों से करते आ रहे थे लेकिन जमीन ...