खगडि़या, अगस्त 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में दिनेश ठाकुर के घर से चौकीदार रमोतार पासवान के घर तक सर्वे की सड़क स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। लोगों ने इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाकर इसके निर्माण कार्य करने की मांग की है। सड़क संकुचित रहने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े बुजुर्गों के मुताबिक अतीत में इस सड़क पर बैलगाड़ी की आवाजाही होती थी, लेकिन वर्तमान समय में अतिक्रमण का शिकार हो जाने के कारण आसानी से दो पहिया वाहन के आवाजाही भी आसानी से संभव नहीं हो पा रही है। इससे लाभान्वित होने वाले लोगों के मुताबिक इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त किए बगैर ही नगर पंचायत के द्वारा कागजों पर ही सड़क निर्माण कार्य कर कार्य स्थल पर सड़क का उद्घाटन का बोर्ड लगा दिया गया है, जो कि ज...