कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता नगर पंचायत तमकुहीराज में बिजली व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन जेपी गुप्ता ने दोनों विभागों के मंत्रियों से मिलकर पत्रक सौंपा। तमकुहरराज नगर की बिजली व स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति से अवगत कराते हुए समस्या से निजात दिलाने तथा कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत में निवास करने वाले लोग बिजली कटौती से गर्मी से बेहाल हैं। उन्हें राहत दिलाने के लिये चेयरमैन जेपी गुप्ता ने नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा से लखनऊ पहुंचकर मुलाक़ात की। नगर की बिजली समस्या से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। चेयरमैन ने बताया कि पूर्व मे भी उनके द्वारा नगर मे बेहतर आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की मांग की जा चुकी है। चेयरमैन को नगर विकास विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि तमकुहीराज स...