सहारनपुर, नवम्बर 27 -- नगर के देवबंद रोड पर कोतवाली के पास नगर पंचायत की पानी की पाइप लाइन से लगातार पानी लीक हो रहा है, जिससे दुकानदार और आमजन परेशान हैं। बस स्टैंड के पास यह पाइप लाइन करीब एक माह से लीक हो रही है। जब नगर पंचायत देवबंद रोड स्थित पानी की टंकी से सप्लाई शुरू करती है, तो पाइप लाइन से पानी सड़क पर निकलने लगता है। इस कारण राहगीरों और दुकानदारों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी हैदर, सुनील, नौशाद और मूसा ने बताया कि यह पाइप लाइन लंबे समय से लीक है और रोजाना बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने नगर पंचायत से जल्द लीक पाइप लाइन की मरम्मत कर पानी की बर्बादी रोकने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि लीक पाइप को समय पर ठीक नहीं किया गया, तो न सिर्फ पानी की बरबादी होगी बल्कि सड़क ...