लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- नगर पंचायत के अनुरोध पर तहसील प्रशासन ने स्थानीय रेल परिसर में दो गाटों की पैमाइश करके रिपोर्ट तैयार की है। नगर पंचायत ने पिछले दिनो तहसील प्रशासन से गाटा संख्या 1013 और 1014 भूमि पैमाइश की मांग की थी। जिस पर गोला तहसील के नायब तहसीलदार की देखरेख में पैमाइश का कार्य रेलवे क्रासिंग से शुरू किया गया। रेलवे के विभिन्न परिसरो होते हुए पैमाइश कार्य रेलवे के मेन गेट तक किया गया। गौरतलब है कि रेलवे इंजीनियरिंग कार्यालय में दुकानो की नीलामी प्रक्रिया जारी रहने के कारण रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। पैमाइश प्रकिया में लगे नायब तहसीलदार सवेश यादव ने कहा कि पैमाईश की रिपोर्ट तहसीलदार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपी जायेगी। फिलहाल पैमाइश रिपोर्ट में क्या तथ्य पाये गए हैं इसकी जानकारी पैमाइश रिपो...