रुडकी, मई 29 -- नगर पंचायत लंढौरा की बोर्ड बैठक में अब केवल निर्वाचित सदस्य ही भाग ले सकेंगें। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने कहा कि भविष्य में आयोजित बोर्ड बैठकों में निर्वाचित सभासद ही भाग ले पाएंगे। परिजनों को बैठक में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बुधवार को लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष और कुछ सभासदों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष कक्ष पर तालाबंदी कर दी थी। मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ने तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी थी। गुरुवार को सफाई कर्मचारी नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थन आए। कहा कि सभासद बेवजह विवाद कर रहे हैं। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद विवाद खत्म हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने कहा कि कुछ सभासद निजी स्वार्थ ...