शाहजहांपुर, मई 22 -- खुटार नगर पंचायत की नवीन परती भूमि गाटा संख्या 257 व 93 ख पर लंबे समय से कब्जा विवाद बना हुआ है। 24 अप्रैल को एसडीएम पुवायां के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने उक्त जमीन की जांच कर पैमाइश की थी। टीम में नायब तहसीलदार, कानूनगो और हल्का लेखपाल शामिल थे। इसके बाद लगभग एक माह बीतने पर हल्का लेखपाल इंद्रजीत यादव द्वारा गोलमोल रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजे जाने का आरोप है। मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी के दिव्यांग जनप्रतिनिधि वरुण मिश्रा ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री समेत कई उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा है। वरुण का आरोप है कि लेखपाल की रिपोर्ट संदिग्ध है और उसने भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराया है। उन्होंने बताया कि लेखपाल ने उन्हें सूचना दिए बिना रिपोर्ट सौंप दी। इससे पहले भी लेखपाल...