सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत के विकास नगर वार्ड में नगर पंचायत द्वारा 37 लाख की लागत से बनी लाइब्रेरी का मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। डिजिटल लाइब्रेरी में एक साथ बीस लोग बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए नगर पंचायत कार्यालय में शुल्क जमा कर लोग प्रवेश पा सकते हैं। एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है और क्षेत्र के युवा इसके जरिए आधुनिक तरीके से किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए अपनी तैयारी कर सकते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकुलित है तथा वाई-फाई क...