कन्नौज, जुलाई 30 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। नगर पंचायत में खेड़ा जगदीशपुर की जमीन पर भूमाफियाओं के खिलाफ अवैध कब्जा किए जाने की आईजीआरएस पर शिकायत कर नगर पंचायत की जमीनों को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई है। तमाम प्रयासों के बाद भी अभी भी जमीनों से अवैध कब्जा नहीं हटाए गए हैं। कई वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ खेड़ा जगदीशपुर निवासी रामनरेश तिवारी पुत्र बुद्धसेन तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल व तहसील दिवस पर शिकायत की। नगर पंचायत की करोड़ों रुपए की कीमती जमीन पर लोग कब्जा किए हुए हैं, जिसमें तालाब, आबादी, खलियान, चारागाह, खाद के गड्ढे, आदि पर लोगों का अतिक्रमण है। कब्जेदारों को लेकर नगर पंचायत का रवैया उदासीन है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जेदारों पर कठोर कार्रवाई करने के आद...