लखीमपुरखीरी, जून 6 -- नगर पंचायत ओयल में खाली पड़ी जमीनों पर कब्जे की सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने उसे रुकवा दिया। लखीमपुर-सीतापुर हाईवे मोहल्ला चमरौधा में जमीन सरकारी अभिलेखों में आबादी में दर्ज है। जिसका रकबा 0.0610 हेक्टेयर है। इसी गाटा संख्या के ठीक पीछे कुछ लोगों की पारिवारिक भूमि है। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर नगर पंचायत की भूमि पर दीवार खड़ी कर रातों रात अवैध कब्जा कर लिया था। जबकि 26 फरवरी 2018 में इसी भूमि को लेकर एसडीएम से शिकायत हो चुकी थी। तब कब्जेदारों ने कब्जा हटाने की बात लिखकर दी थी। बुधवार को कब्जे की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिभा एसडीएम से की। कार्रवाई न होता देख बुधवार शाम वह जिलाधिकारी से मिल मामले की शिकायत की। जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने तत्काल नायाब तहसीदार को मौके पर भेज उक्त भूमि पर चल रहे का...