कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- सिराथू नगर पंचायत की कस्बे में जमीन खाली पड़ी थी। इस पर कब्जा किया जा रहा था। टाउन एरिया प्रशासन ने गुरुवार को मामले की शिकायत एसडीएम योगेश कुमार गौड़ से की तो उन्होंने सैनी पुलिस के साथ लेखपाल को भेजकर निर्माण कार्य बंद करा दिया। सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी नितीश त्रिपाठी उर्फ नान त्रिपाठी आदि लोग जमीन पर नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए सीसी पोल को तोड़कर जेसीबी से नींव की खोदाई करा रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ भोला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...