शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- हाईकोर्ट ने नगर पंचायत की भूमि कब्जदारों से खाली कराने का आदेश दिया है। एसडीएम ने जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए टीम गठित कर दी है। जमीन खाली करने का नोटिस मिलने से कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर पंचायत कार्यालय के बराबर हाईवे तक नगर पंचायत की जमीन है। जमीन पर आधा दर्जन से अधिक कब्जेदार कई दशक से कबाड़खाने और होटल संचालित कर रहे हैं। तीन दशक पहले नगर पंचायत ने उक्त बेशकीमती भूमि पर दुकानें बनवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय कब्जदारों ने किराएदारी का दावा करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने कार्रवाई को स्टे कर दिया था। अब हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर जमीन कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया है। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी समेत राजस्व...