गिरडीह, मई 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बीते 05 वर्षों से वाटर सप्लाई बंद है। साथ ही ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति के कारण सड़क जाम की समस्या हो रही है। इन सारी समस्याओं को लेकर भाजपा नेता हेमलाल मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से मिलकर समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2021 में नगर पंचायत की स्थापना हुई तब से वाटर सप्लाई का कार्य बंद है। नगर पंचायत के अधिकारी बीते पांच वर्षों से 46 करोड़ से वाटर सप्लाई योजना आरम्भ करने का केवल आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब तक धरातल पर नहीं उतरा है जबकि नगर पंचायत प्रतिवर्ष करीब 50 लाख की वसूली कर रहा है जबकि जल जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकता से अछूता रखा गया है। ज्ञापन में य...