सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- सीतामढ़ी। नगर पंचायत बेलसंड की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों में पेंटिंग, रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। आदर्श मध्य विद्यालय बेलसंड व मध्य विद्यालय कन्या बेलसंड में छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। नगर पंचायत कर्मी स्वच्छता पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, रामश्रेष्ठ साह, परशुराम मिश्र, अशोक कुमार, शम्भू प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार, संजीव कुमार के निगरानी में प्रतियोगिता करायी गई। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को 30 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य पार्षद रणधीर कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलायी गई है। जिसमें बेहतर सफाई मित्र, बेहतर स्वच्छ वार्ड और बेहतर स्वच्छ परिवार को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...