बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, पंचायती राज व्यवस्था में गली में सड़क का हुआ था निर्माण, उसके बाद से है बदहाल तीन साल पहले इटाढ़ी को मिला नगर पंचायत का दर्जा, पर समस्या का नहीं हुआ निदान मुहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं नागरिक इंफो 500 की आबादी को हो रही मुश्किल फोटो संख्या-17, कैप्सन- शांतिनगर की गलियों में जलजमाव से बनी है नारकीय स्थिति। इटाढ़ी, एक संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत शांतिनगर में जलजमाव से यहां की 500 की आबादी का जीवन नारकीय हो गया है। कीचड और गंदे जलजमाव के बीच से होकर नागरिकों को गुजरना पड़ रहा है। अब इटाढ़ी को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। बावजूद, लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है। शांतिनगर पहले पंचायत का हिस्सा था। यहां के लोगों ने बताया कि पांच साल ...