औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- नगर पंचायत कार्यालय, नवीनगर में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती के निर्देश पर स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिविर में रेफरल अस्पताल, नवीनगर के डॉ. अभिषेक कुमार ने नगर पंचायत के अधिकारी और सफाई कर्मियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान अधिकांश लोग बुखार, ब्लड प्रेशर, शुगर, उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी और त्वचा संक्रमण जैसी सामान्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए। सभी मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। डॉ. ने बताया कि बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए साफ-सफाई, उबला पानी पीना और ताजे भोजन का सेवन जरूरी है। उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखने की सलाह दी। शिविर में कुल 70 लोगों की जांच कर दवा वितर...