कौशाम्बी, जनवरी 24 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा कार्यालय में शनिवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) पुनरीक्षण नोटिस से संबंधित सुनवाई का आयोजन किया गया। सुनवाई के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह मौजूद रहीं। नोटिस सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित होकर सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने, नाम कटने सहित अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा ने कहा कि मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित व पारदर्शी समाधान कराना प्राथमिकता है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने लोगों ...