जहानाबाद, मई 2 -- कई जगहों पर आरओ पानी के साथ प्याउ किया गया चालू काको बाजार में जगह-जगह शीतल जल की मिलेगी सुविधा हिन्दुस्तान असर काको, निज संवाददाता। लू और चिलचिलाती गर्मी से परेशान राहगीरों को अब राहत मिलेगी। नगर पंचायत काको ने शहर के विभिन्न हिस्सों में ठंडे पेयजल की समुचित व्यवस्था कर एक बड़ी सौगात दी है। आपके अपने अखबर हिन्दुस्तान में प्याऊ व्यवस्था की बदहाली को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। इसके बाद नगर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इसकी समीक्षा की और इसके चालू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए। नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देश पर नगर के प्रमुख स्थलों आस्ताना बीवी कमाल, सूर्य मंदिर, एमबीजीबी के द्वार, दुर्गा मंदिर काको बाजार, पीएनबी बैंक, जेल गेट, सीएचसी गेट तथा पाली मोड़ पर ठंडे आरओ जल के प्याउ के...