कौशाम्बी, जुलाई 6 -- आदर्श नगर पंचायत करारी को करीब डेढ़ पखवारे बाद नए अधिशासी अधिकारी (ईओ) मिल गए हैं। गंभीर आरोप लगने पर यहां के ईओ का 14 जून को तबादला हो गया था। इसके बाद ईओ के नहीं होने की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। हालांकि, अभी शासकीय मजबूरियों के कारण नवागत ईओ ने कार्यभार नहीं संभाला है। माना जा रहा है कि वह सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। करारी टाउन एरिया में तैनात ईओ अजय निषाद पर एक मातहत कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए थे। नगर विकास मंत्री समेत अन्य अफसरों को भेजे गए शिकायती पत्र में उसने बताया था कि ईओ उस पर महिलाओं की व्यवस्था करने जैसा अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाते हैं। मना करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। मामला तूल पकड़ते ही ईओ ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया था। उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने ...