बागेश्वर, मई 14 -- गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत कपकोट अलर्ट मोड में आ गया है। बुधवार की शाम पंचायत कर्मियों ने भराड़ी समेत विभिन्न वार्डों में फॉगिंग की। नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने कहा कि पहले दिन वार्ड नंबर एक मंडल खेत से कपकोट बाजार, शिवालय, भराड़ी बाजार, पाली डुंगरा तथा खीर गंगा तक छिड़काव किया गया है। सभी वार्डों में नियमित छिड़काव व फॉगिंग होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...