शामली, जुलाई 26 -- नगर पंचायत एलम द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस संबंध में कस्बे के कई लोगों ने एसडीएम शामली को शिकायती पत्र देकर निर्माण रुकवाया जाने की मांग की गई है। शुक्रवार को कस्बा एलम निवासी पूर्व सभासद सोनू पवार, सत्यवीर, कालू राम, यशपाल, अमित सहित अन्य लोगों ने एसडीएम शामली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पंचायत एलम में तालाब की भूमि खसरा संख्या- 1028 पर नगर पंचायत एलम द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है क्योंकि तालाब की भूमि पर तालाब के अलावा अन्य कोई निर्माण नहीं कराया जा सकता। उन्होंने एसडीएम से कहा कि अगर शीघ्र ही तलाक पर अवैध निर्माण को नहीं रुकवाया गया तो कस्बे के लोग नगर पंचायत में प्रशासन के विर...