छपरा, अप्रैल 11 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा, सदर लक्ष्मण तिवारी ने नगर पंचायत एकमा बाजार के प्रारूप मतदाता सूची को सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है। इस सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र दो में व सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र तीन में 24 अप्रैल तक दायर की जा सकेगी। एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष ऐसे दावे व आपत्तियों दायर की जा सकती है। दावे व आपत्तियों रिवाईजिंग अथॉरिटी को संबोधित किये जायेंगे।इस सूचना में विनिर्दिष्ट रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष उपस्थापित किये जायेंगे या डाक द्वारा इस प्रकार भेजे जायेंगे ताकि उन्हें 24 अप्रैल तक प्राप्त हो सके। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन 30 अप्रैल तक किया ज...