छपरा, मई 29 -- मतगणना 30 जून को होगा पांच जून तक नामांकन प्राप्त किये जा सकेंगें छपरा, नगर प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार, पटना द्वारा पंचायत एकमा बाजार के उप मुख्य पार्षद के रिक्त पद के लिए निर्वाचन संपन्न कराने के लिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है। रिक्त उप मुख्य पार्षद पद को लेकर मतदान 28 जून को सुबह 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक व मतगणना 30 जून को सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ होगी। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ में नाम निर्देशन दाखिल किया जा सकेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत एकमा के उप मुख्य पार्षद के लिये पांच जून के पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न के 03:00 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। संवीक्षा की तिथि 06. जून से नौ जून तक होगी। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि-10 जून से 12 जून के पूर्व...