बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। नगर पंचायत हर्रैया के अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने एक ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। आउटसोर्सिंग कार्मिकों की आपूर्ति के टेंडर से जुड़े इस मामले में आरोप है कि विभिन्न अनियमितताओं के चलते प्रतिपूर्ति के रूप में जमानत राशि को जब्त करने का निर्णय नगर पंचायत स्तर से लिया गया। जब बैंक को इस संबंध में पत्र लिखा गया तो पता चला कि कूटरचित तरीके से जमानत राशि को ठेकेदार ने अपने खाते में जमा करा लिया है। एचएचओ हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि एसपी अभिनंदन के आदेश पर आरोपी आदित्य श्रीवास्तव, प्रोप्राइटर मेसर्स लक्ष्य फाउन्डेशन, रौतापार गांधीनगर बस्ती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया कौशलेन्द्र प्रताप ने तहरीर देकर बताया है कि नगर पंचायत हर्रैया के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी संजय क...