पीलीभीत, सितम्बर 19 -- नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की चेयरपर्सन पति की ओर से थाना सुनगढ़ी में किसान नेता के खिलाफ भी देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। इधर देर रात सीओ सिटी के आश्वासन के बाद थाना सुनगढ़ी में धरने पर बैठी चेयरपर्सन उठ गई। ऐहतियातन नौगवां पकड़िया में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इससे पूर्व चेयरपर्सन पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर भी किसान नेताओं ने थाना सुनगढ़ी में धरना दिया था। क्रास मुकदमे दर्ज होने के बाद एसपी ने सुनगढ़ी पुलिस को निष्पक्ष विवेचना करने के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...