अल्मोड़ा, मार्च 9 -- जीजीआईटी सेंटर में नंप अध्यक्ष दीपक बिष्ट ने कौशल विकास के क्षेत्र में दिए जा रहे प्रशिक्षण के युवक व युवतियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर जीजीआईटी की संस्थापक गीता पंत ने कहा कि महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए होली के बाद ऐपण प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। यहां सभासद संजय बंगारी, सभासद नीमा जीना, संस्थापक गीता पंत, चंपा मावड़ी, ग्रीश पंत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...