उन्नाव, अगस्त 3 -- उन्नाव। नगर पंचायत ऊगू की चेयरमैन ने इलाके के एक दबंग पर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता के मुताबिक क्षेत्र में कान्हा गौशाला की दो बिसुवा भूमि पर सुरेंद्र सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। 2017 में उन्होंने फ तेहपुर चौरासी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए एसडीएम से शिकायत की। राजस्व कर्मी मौके पर पैमाइश करने पहुंचे, लेकिन सुरेंद्र ने लेखपाल व नगर पंचायत कर्मियों को मौके से भगा दिया। शिकायत से नाराज सुरेंद्र ने मेरे घर के निकट पूर्व चेयरमैन व मेरे सहयोगी अनुज कुमार दीक्षित पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर घर से बाहर निकली तो जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। ज...