शामली, जनवरी 12 -- नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने रविवार को मोहल्ला आर्यनगर मे आर्य समाज मे बनाये जा रहे बडे हाल की गुणवत्ता को परखा । कई सडको का निर्माण कार्य का भी षुभारम्भ किया। जलालाबाद नगर के आर्यनगर मे नगर पंचायत द्वारा आर्यसमाज मन्दिर मे हाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है रविवार को हाल का लिण्टर कार्य चल रहा था जिसमे सामग्री की गुण्वत्ता परखने के लिए निकाय के जे ई योगेश काम्बोज को साथ लेकर जांच की कार्यदायी संस्था के कार्य पर संतोष जताया व कार्यो को समय से पूरा करने के आदेष दिये। वही निगर के वार्ड 15 अमानत अली व कई अन्य वार्डो मे नई सडक निर्माण का शुभारम्भ भी किया निसार कुरैशी के मकान से इस्लाम मलक के मकान तक, इक़बाल कुरैशी के मकान से गोपी पहलमन के मकान तक, शौकत के मकान तक, राज्य वित्त से इण्टरलाकिंग सडक बनाई जा रही है। ठेकेदार स...