मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्फरपुर। नगर पंचायतों में कचरा प्रबंधन को लेकर स्वच्छता साथी की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन-2.0 के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर यह पहल की गई है। जिले में कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत से इसकी शुरुआत की जा रही है। यहां पांच स्वच्छता साथी को एक वर्ष की अवधि के लिए रखा जाएगा। 40 वर्ष से कम आयु के मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे। महीने में अधिकतम 20 दिन 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा। साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 20 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। सिटीजन लीडर, वेस्ट पीकर, सैनिटाइजेशन कर्मी, ब्रांड एंबेस्डर, आशा, आंगनबाड़ी कर्मी, एनजीओ और युवा समूह से जुड़े लोगों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियो...