प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज नगर निगम हंडिया, सिरसा और चायल नगर पंचायत क्षेत्र की स्वच्छता सुधार में मदद करेगा। देश की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने के लिए नगर निगम अधिकारी तीनों नगर पंचायतों को मदद करेंगे। सहयोग को लेकर नगर निगम और तीनों नगर पंचायतों के बीच समझौता हुआ है। प्रदेश के छोटे नगर में स्वच्छता में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने शहर जोड़ी कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत नगर निगमों को छोटे निकायों को सहयोग करने की योजना है। इसी योजना को यहां लागू करने के लिए नगर विकास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी मंगलवार को प्रयागराज आए। विशेष सचिव ने नगर निगम और तीनों नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर पंचायतों में स्वच्छता सुधार के लिए ठोस योजना बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। ...