कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में नगर पंचायत कोडरमा एवं नगर पंचायत डोमचांच के कार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई, साथ ही लंबित योजनाओं एवं समस्याओं के शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए छोटी-छोटी समस्याओं का समयबद्ध समाधान अनिवार्य रूप से किया जाए। बैठक में दोनों नगर पंचायतों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...