रांची, सितम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों ने सामूहिक रूप से एसडीओ तालाब की सफाई की। इस दौरान तालाब किनारे जमा कचरा और गंदगी हटाकर कर्मचारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पंचायत कर्मियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के महत्व से जोड़ना और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखना है। तालाब न केवल पेयजल और सिंचाई का साधन है, बल्कि स्थानीय पर्यावरण और सौंदर्य से भी जुड़ा है। इसलिए इसकी सफाई बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कर्मियों ने आम जनता से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं और स्वच्छ खूंटी, स्वस्थ खूंटी के संकल्प को पूरा करने में सहयोग दें। सिटी मैनेजर मोनिस सलाम, राजेश कुमार और अन्य सफाईकर्मी भी कार्यक्रम...