पटना, अगस्त 19 -- नगर निगम 49 वार्डों में 94 सड़कें,गलियों और भूगर्भ नाला का निर्माण करेगा। इससे 32 से अधिक महोल्लों को लाभ होगा। एक मोहल्ले में सड़क सह नाला निर्माण की दो से तीन योजनाएं बनायी गई हैं। नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की प्रस्तावित बैठक में इन योजनाओं के प्रस्ताव को पास होने की संभावना है। महापौर सीता साहू ने 26 अगस्त को सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलायी है। इसमें योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव पास होने के बाद निगम बोर्ड से मंजूरी मिलने पर कार्य शुरू होगा। नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश जर्जर सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शामिल किया जा चुका है। वहीं मोहल्लों की गलियों और एक से दूसरे मोहल्लों को जोड़ने वाले संपर्क पथों को नगर निगम अपने मद से बनाएगा। इससे मोहल्लों में रहने वालों के आवागमन में सुविधा होगी और जल...