धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरसात के दिनों में शहर के कई मोहल्लों में ड्रेनेज सिस्टम नहीं रहने की वजह से जलजमाव होता है। नगर निगम ऐसे मोहल्लों की सूची तैयार कर अब ड्रेनेज सिस्टम सुधारने में जुट गया है। शहर के 45 वार्डों में 21 करोड़ रुपए खर्च कर नए ड्रेन बनाए जाएंगे। निगम ने इसका टेंडर निकाला है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार माह में इसे तैयार किया जाएगा। नगर निगम ने रविवार को एक साथ 45 वार्डों के लिए टेंडर निकाला है। एक योजना में मोहल्ले की चार-पांच नालियों को रखा गया है। योजनाओं में कतरास-झरिया के वार्डों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन इलाकों में जलजमाव की समस्या सबसे अधिक होती है। वर्षों से इन इलाकों में ड्रेन सिस्टम सुधारने की मांग की जा रही थी। वासेपुर से सटे वार्ड नंबर 17 के आजाद नगर इलाके में इस बरसात पानी भर...